मित्रों,
हमारे प्रिय शिक्षक डॉ. आनंद प्रधान भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) लौट गए हैं.
इससे पहले भी वे लंबे समय तक आईआईएमसी में अपनी सेवा दे चुके हैं.
खास बात यह है कि इस बार वे बतौर एसोसिएट प्रोफेसर नियमित सेवा के तहत आईआईएमसी आए हैं.
आज बुधवार, 28 नवंबर को आनंद सर ने कार्यभार संभाल लिया.
आपको याद ही होगा कि आनंद सर ने इसी साल की पहली अगस्त से गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग को बतौर व्याख्याता ज्वाईन किया था.
आनंद सर की वापसी पर आपको और सर को बधाईयाँ....
8 टिप्पणियां:
आनंद जी को हमारी भी बधाई!
आनन्द जी आपको मेरी शुभकामनाएं !!!!
आनंदजी बधाई हो। मेरे भी कई मित्र चिंतित थे कि IIMC के कुछ अच्छे शिक्षकों में से एक आनंद प्रधान अब यहां नहीं पढ़ाएंगे।
अरे भाई हम क्यों पीछे रह गये. बधाई.
आनंद जी, भाई बधाई
हम भी टिकाते हैं बधाई! चेलों के गुरु लौट आए . चेले खुश तो हम भी खुश . 'गुरु कुम्हार .....'
Sir
Aaj hi padha ki aapne IIMC firse join kr li hai. Bhut khushi mili is khabar se....... waise to khusi IP join krne per bhi hui thi lekin isbar jyada hui hai. pata nhi kyun?
Bibhav
mera to aapke chale jaane se iimc jaana hi band ho gaya tha, bada atpata lagta tha bina aapke waha jaana.
एक टिप्पणी भेजें