शुक्रवार, नवंबर 05, 2010

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं इस उम्मीद और विश्वास के साथ कि आपके जीवन में यह प्रकाश पर्व ख़ुशी और ज्ञान की रोशनी भरे, उसे और बेहतर बनाए और आप उस रोशनी से देश और समाज से भी अंधकार दूर करने के लिए काम करें.

इस मौके पर शुभकामनाओं के साथ



साथ ही इस मौके पर लता जी का गाया और नरेन्द्र शर्मा का लिखा एक खूबसूरत सा गीत भी: 
http://www.youtube.com/watch?v=XbGc8SNMQ08 

लेकिन इस मौके पर आपसे माफ़ी भी मांगना चाहता हूँ. आप मित्रों के अनगिनत एस.एम.एस परसों से ही आ रहे हैं. चाहते हुए भी मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर उनका जवाब देना बड़ा मुश्किल है. आशा है कि आप सभी मित्र इसका बुरा नहीं मानेंगे.

उम्मीद है कि इस ब्लॉग पर आपका आना-जाना इसी तरह चलता रहेगा. अपने बीच बहस-मुबाहिसे की यह परंपरा भी चलती रहेगी. आपकी टिप्पणियों का इंतजार रहेगा.

आपका,
आनंद 

4 टिप्‍पणियां:

राजकुमार ग्वालानी ने कहा…

हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई
जब सब हैं हम भाई-भाई
तो फिर काहे करते हैं लड़ाई
दीवाली है सबके लिए खुशिया लाई
आओ सब मिलकर खाए मिठाई
और भेद-भाव की मिटाए खाई

DIMPLE SHARMA ने कहा…

बहुत अच्छा पोस्ट , आपको दीपावली की शुभकामनाये....
sparkindians.blogspot.com

Randhir Singh Suman ने कहा…

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

विनीत कुमार ने कहा…

त्योहारों में जो एसएमएस भेजे जाते हैं वो किसी भी तरह से खुशी पैदा नहीं करता बल्कि एक खीज होती है। वो हमारे भीतर की फीलिंग्स को व्यक्त नहीं करते,इ कचरा पैदा करते हैं जिसे डिलीट करने में मन उब जाता है। जीमेल पर भी यही हाल होता है।.