आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं इस उम्मीद और विश्वास के साथ कि आपके जीवन में यह प्रकाश पर्व ख़ुशी और ज्ञान की रोशनी भरे, उसे और बेहतर बनाए और आप उस रोशनी से देश और समाज से भी अंधकार दूर करने के लिए काम करें.
इस मौके पर शुभकामनाओं के साथ
साथ ही इस मौके पर लता जी का गाया और नरेन्द्र शर्मा का लिखा एक खूबसूरत सा गीत भी:
http://www.youtube.com/watch?v=XbGc8SNMQ08
लेकिन इस मौके पर आपसे माफ़ी भी मांगना चाहता हूँ. आप मित्रों के अनगिनत एस.एम.एस परसों से ही आ रहे हैं. चाहते हुए भी मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर उनका जवाब देना बड़ा मुश्किल है. आशा है कि आप सभी मित्र इसका बुरा नहीं मानेंगे.
उम्मीद है कि इस ब्लॉग पर आपका आना-जाना इसी तरह चलता रहेगा. अपने बीच बहस-मुबाहिसे की यह परंपरा भी चलती रहेगी. आपकी टिप्पणियों का इंतजार रहेगा.
आपका,
आनंद
4 टिप्पणियां:
हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई
जब सब हैं हम भाई-भाई
तो फिर काहे करते हैं लड़ाई
दीवाली है सबके लिए खुशिया लाई
आओ सब मिलकर खाए मिठाई
और भेद-भाव की मिटाए खाई
बहुत अच्छा पोस्ट , आपको दीपावली की शुभकामनाये....
sparkindians.blogspot.com
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
त्योहारों में जो एसएमएस भेजे जाते हैं वो किसी भी तरह से खुशी पैदा नहीं करता बल्कि एक खीज होती है। वो हमारे भीतर की फीलिंग्स को व्यक्त नहीं करते,इ कचरा पैदा करते हैं जिसे डिलीट करने में मन उब जाता है। जीमेल पर भी यही हाल होता है।.
एक टिप्पणी भेजें